जौनपुर, जनवरी 31 -- नौपेड़वा(जौनपुर)। स्थानीय बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन अयोध्या से आए श्रीमद्भागवत कथा वाचक निर्मल शरण जी महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण धर्म की रक्षा के लिए धरा पर अवतरण लिए थे। उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ा है भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर विधर्मियों का नास किया है। कृष्णावतार से नामकरण तक की कथा सुनाते हुए उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। निर्मल महाराज ने कहा कि घोर कलयुग आते-आते मुनष्य की आयु घटती जाएगी। उन्होंने महिलाओं से बच्चों को मोबाइल से दूर रखनेबकी हिदायत दी। इस दौरान आचार्य पंडित राजेन्द्र महाराज, मुख्य यजमान डॉ. पारसनाथ निगम, श्रीमती सिद्धा देवी, रामनाथ निगम, डॉ. अजय निगम, श्रीमती नीलम सिंह, पूनम निगम, सुभाष उपाध्याय, गोरखनाथ निगम...