मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। सिखों के नौंवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी पर्व के उलक्ष्य में रविवार को नगर कीर्तन (शोभा यात्रा)निकाली गई। शोभयात्रा में सिख समाज के लोगों के साथ ही नगरवासियों ने भाग लिया। सुबह 11 बजे तक गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार के समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया। दोपहर में नगर के रतनगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे सेवादार निशान साहेब के साथ चल रहे थे। उसके पीछे बैंड पार्टी अपनी वादन कला कर प्रदर्शन करते हुए चल रही थी। साथ में गतका पार्टी में युवा अपनी शस्त्र कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन करते दिखे, जिसे देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। पंच प्यारे और गुरुग्रंथ साहेब की सवारी के पीछे सिख समाज की महिलाएं कीर्तन करते चल रहीं थीं। क...