मधेपुरा, जून 19 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। बिशनपुर बाजार पंचायत के टिकुलिया गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का बुधवार को समापन हो गया। सत्संग के अंतिम दिन महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद बाबा जी महाराज ने वेद और शास्त्रों के माध्यम से धर्म के मार्ग पर चलने का लोगों से आह्वान किया। प्रवचन में उन्होंने कहा कि परमात्मा ने ब्रह्मांड को चलाने के लिए नियम बनाए हैं। मनुष्य प्रभु भक्ति का मार्ग अपनाकर ही जीवन का कल्याण कर सकता है। धर्म की रक्षा करना ही मानव का धर्म है। धर्म को बचाने से धर्म भी मनुष्य की रक्षा करता है। कहा कि धर्म और राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए सदैव जागरूक और तत्पर रहना चाहिए। भगवान को भी धर्म की रक्षा के लिए धरती पर आना पड़ता है। उन्होंने माता-पिता और गुरु की सेवा पर बल दिया और कहा कि इन्हीं के चरणों की सेवा ...