नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- योग गुरु बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि अक्सर सुर्खियों में रहती है। पहले बाबा रामदेव ने खुद 'शरबत जिहाद' का जिक्र कर देश के मशहूर और पुराने शरबत ब्रांड पर हमला बोला था। उन्होंने इसे टॉयलेट क्लीनर तक करार दिया था। उनकी कंपनी पतंजलि ने आज देश के अखबारों में विज्ञापन देकर इसे धार्मिक मोड़ पर ला खड़ा किया है। पतंजलि ने लोगों से पूछा है कि पुराने ढर्रे वाले शरबत पर धन और धर्म की बर्बादी क्यों? 'सर्वधर्म और राष्ट्रधर्म सर्वोपरि' वाले पंचलाइन से दिए गए इस विज्ञापन में पतंजलि ने अपने ग्राहकों को एक संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है, 'समस्त ऋषि, ऋषिकाओं के वंशधरों से आह्वान है कि अपनी शॉप की प्रमुख शेल्फ पर पतंजलि शरबत को सबसे आगे रखें। जब पतंजलि का श्रेष्ठतम गुलाब शरबत, मैंगो पन्ना, बेल शरबत, ब्राह्मी शरबत...