लखनऊ, फरवरी 25 -- -भगदड़ में मौतों की चर्चा पर सत्ता पक्ष-विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक -सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष से मृतकों की सूची मांगी लखनऊ, विशेष संवाददाता विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि वित्तमंत्री के बजट भाषण की शुरुआत महाकुंभ से हुई। दरअसल सरकार धर्म की आड़ में असल मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी महाकुंभ की कतई विरोधी नहीं है लेकिन जनता के मुद्दों को उठाना विपक्ष का काम है। वह मंगलवार को विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। मृतकों की संख्या को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक भी हुई। सत्ता पक्ष के सदस्य अश्वनी त्यागी सहित अन्य ने यह कहते हुए आपत्ति की कि यदि विपक्ष के पास मृतकों या खोने वाले लोगों की कोई सूची है तो उपलब्...