पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। मंदिर श्री गोपीनाथ राधा रमण जी महाराज में गीता जयंती पर सनातन समागम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमल सिंह यादव, सोनिया गुप्ता, पुष्पा मालपानी ने सुंदर भजन गाकर आयोजन को भक्ति मय, संगीत मय बनाया। वैष्णाचार्य गोपी जीवन गोस्वामी ने बताया कि हिंदू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ गीता के श्लोक आज 21वीं सदी में भी जनमानस को जीने की राह दिखाते हैं। गीता में धर्म के साथ कर्म का मर्म समाहित है। गीता कर्म, भक्ति और ज्ञान का संगम है। इसमें डुबकी लगाने वाले को जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। गीता बताती है कि किस तरह कठिन से कठिन समय में भी कर्म करते हुए धर्म का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। योगेश्वर श्री कृष्ण द्वारा कहे गए उपदेशों से जुड़ी गीता के पहले श्लोक के पहले दो शब्द पर यदि गौर करें तो इसमें पूरी भगवत गीता क...