मेरठ, अक्टूबर 25 -- सरधना। संत शिरोमणि युगश्रेष्ठ आचार्य श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री 108 निश्चिंत सागर महाराज का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ। वहीं, नवनिर्मित विशाल जिनालय का शिलान्यास कार्यक्रम पांडुकशिला स्थित विद्योदय निलय पर अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। प्रातकाल से ही श्रद्धालुओं का जत्था विद्योदय निलय परिसर में पहुंचने लगा। मंगल ध्वनि, जयघोष और श्री जी के चरणों में अर्पित भक्ति से वातावरण धर्ममय हो उठा। मुनि श्री 108 निश्चिंत सागर महाराज को पिच्छिका भेंट करने का सौभाग्य विद्योदय वर्षायोग समिति को प्राप्त हुआ। वहीं, भव्य नवनिर्मित जिनालय के शिलान्यास का पावन अवसर श्रीपाल जैन, मनीष जैन, अभिषेक जैन और रूपेश जैन को मिला। कार्यक्रम में मूल...