सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- देवबंद। धर्मकांटा मालिक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज है। रणखंडी फाटक के निकट धर्मकांटा चलाने वाले मुहल्ला पठानपुरा निवासी खुशनसीब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मुहल्ले का ही रहने वाले जावेद ढेवा आपराधिक प्रवृत्ति का सजायाफ्ता व्यक्ति है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ है। आरोपी पर दुष्कर्म और हत्या सहित अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज है। आरोप है कि गत 12 दिसंबर को शाम के समय जावेद एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर जबरन उसके घर में घुस आया और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। शोर मचाने पर मुहल्ले के लोगों को आता देख आरोपित दो दिन के भीतर 10 लाख रुपये नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देकर भा...