दुमका, जनवरी 11 -- धर्म कांटा में ताला तोड़कर किया 1 लाख रुपए की सामान की चोरी नोनीहाट, प्रतिनिधि। नोनीहाट बस स्टैंड के समीप मुख्य पथ पर स्थित कृष्णा धर्म कांटा में शुक्रवार के रात्रि चोरों के द्वारा में गेट तथा ऑफिस के ताला को तोड़कर अंदर रखे बड़े-बड़े दो बैटरी तथा इनवर्टर सहित कांटे के अनुपकरण चोरों ने चोरी कर ली है। घटना की जानकारी सुबह धर्म कांटा पहुंचे कांटे के मालिक बंटी कनोडिया तब लगी जब वह गेट के ताला को टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि इनवर्टर का पूरा सेट गायब है। उनके अनुसार करीबन 1 लाख रुपए की सामान की चोरी हुई है। बताते चले की नोनीहाट के बाजार सहित सभी मोहल्ले में ताला तोड़कर चोरी की दर्जनों घटनाएं घट चुकी है। इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों का मानना है कि हंसडीहा थाने की दूरी 15 किलोमीटर होने के कारण सहज रूप ...