बागपत, जुलाई 22 -- नगर के कौशल भवन सभागार में धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें जैन संत नयन सागर महाराज धर्म करने से आत्मिक शांति मिलने व पाप बोझ का कम होना बताया। प्रवचन सुनने के लिए सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जैन संत ने धर्म सभा में धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पाप घटाने, आत्म-कल्याण पर दिया जोर दिया। बताया कि धर्म न करने से आत्मा पर पाप का बोझ बढ़ जाता है, जबकि धर्म लकड़ी की नाव के समान है जो आत्मा को भवसागर पार करा सकती है। आत्मा का कल्याण केवल धर्म के प्रभाव से ही संभव है। कहा कि जिस तरह शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हम चार्ट बनाते हैं, उसी प्रकार आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए पाप कर्मों को घटाने का एक व्यवस्थित तरीका होना चाहिए। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन संभव, राजेंद्र जैन, दिनेश जैन, अनुराग मोहन, सतीश जैन,...