घाटशिला, नवम्बर 9 -- मुसाबनी, संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं समन्वय समिति के सदस्य केशव महतो कमलेश ने कहा है कि भाजपा केवल धर्म और समुदाय के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करती है। जनता विकास चाहती है, रोजगार चाहती है, सम्मान चाहती है जो केवल महागठबंधन की सरकार ही दे सकती है। उन्होंने यह बातें मुसाबनी में लोगों के साथ बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस महागठबंधन की जीत के लिए पसीना बहा रही है और महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जीताने की अपील की। शानिवार को केशव महतो कमलेश का चुनावी अभियान गुड़ाबांदा, मुसाबनी और घाटशिला प्रखंड में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, गठबंधन नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। यूनियन कार्यालय में नेताओं ...