बिजनौर, फरवरी 22 -- कांवड़ यात्रा में आस्था भक्ति और समर्पण का संगम देखने को मिल रहा है और कंधे से कंधा मिलाकर श्रद्धा के जज़्बे के साथ आगे बढ़ रही नारी शक्ति को नतमस्तक होने को मन करने लगता है जो कई महिलाएं जो कई वर्षो से कांवड़ लेकर आ रही हैं। पारंपरिक रूप से, कांवड़ यात्रा में पुरुषों की भागीदारी अधिक देखी जाती थी, लेकिन बदलते समय के साथ महिलाओं ने भी इस धार्मिक यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वे न केवल इस यात्रा का हिस्सा बन रही हैं, बल्कि पूरे उत्साह और जोश के साथ कठिनाइयों को पार कर रही हैं। जहां एक ओर भगवान भोले नाथ के जयकारो का उद्घोष कानो में भक्तिरस घोल रहा है वहीं नारी शक्ति का श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का भाव पुरुषो और युवा वर्ग के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत बन रहा है। हर साल की तरह इस बार भी कावड़ यात्रा में युवा, बुजुर्ग ...