मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- नई मंडी के श्रीरामलीला भवन में कथा प्रारंभ से पूर्व शारदापीठ के जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने देश में बन रही विषम परिस्थितियों पर लोगों को जागरूक किया। वहीं मंच पर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया। श्रीराम कथा में कथा वाचक ने श्रीराम कथा के आठवें दिन संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने लंका कांड के तहत विभीषण शरणागति,श्रीराम के रामेश्वरम की स्थापना और भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया। शनिवार को संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज ने कहा कि राम नाम लिखे पत्थर तैरते रहे और श्री राम सेतु का निर्माण हो गया परन्तु श्री राम द्वारा छोड़ा गया पत्थर समुद्र में डूब गया तो हनुमान जी ने प्रभु कृपा स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रभु जिसे आप अपने हाथ से छोड़ेंगे वो तो डूबेगा ही, इसलिए जिसने भी ख...