रिषिकेष, नवम्बर 23 -- नगर में गुरु तेग बहादुर महाराज का 350वां शहीदी दिवस मनाया गया। सभी ने गुरु तेग बहादुर द्वारा धर्म और मानवता के लिए किए कार्यों का बखान किया। रविवार को डोईवाला स्थित हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला में गुरु तेग बहादुर महाराज के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर महाराज ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अद्भुत साहस दिखाया। ऐसे महापुरुषों के जीवन से हमें सदैव सत्य, त्याग और दृढ़ संकल्प के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान भारतीय इतिहास में अमिट है और सत्य व त्याग का प्रतीक है। कहा कि विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने महान संतों और शहीदों क...