मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खादी ग्रामोद्योग सर्वोदय ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के नौवें दिन मंगलवार को कथावाचक छोटे बापू ने भक्तों को श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन-पूजन, इन्द्र का दमन, वृन्दावन की रास लीला, सत्यभामा-रुक्मिणी विवाह प्रसंग, सुदामा चरित्र, महारास, उद्धव उपदेश और धर्म की पुनः स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग सुनाए। छोटे बापू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें यह संदेश देती हैं कि अहंकार का दमन कर सच्चे धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलना ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। सुदामा चरित्र यह सिखाता है कि सच्ची मित्रता और भक्ति का फल अनंत सुख है। भागवत महात्म्य हमें धर्म, प्रेम और भक्ति की दिशा दिखाता है। कथा के समापन पर खादी ग्रामोद्योग के मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीकृष्ण के दिव्य प्रस...