कोडरमा, मई 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। महाराणा प्रताप किसी एक जाति के आदर्श नहीं थे, बल्कि हर एक भारतीय के प्रेरणा स्रोत थे। सत्य ,धर्म और न्याय के मार्ग पर चलकर उन्होंने लंबा संघर्ष कर नागरिकों के हितों की रक्षा की। उक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष राम लखन सिंह और महासचिव शिवलाल सिंह ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। झुमरी तिलैया स्थित महाराणा प्रताप चौक की प्रतिमा पर और क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण कर सैकड़ों क्षत्रिय बंधुओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक कामाख्या नारायण सिंह, रामचंद्र सिंह ,नारायण सिंह और राजेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने सत्य के मार्ग को अपनाया । उन्होंने जीवन में कभी हार...