पूर्णिया, फरवरी 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर खुश्कीबाग हाट प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीराम कथा में शामिल हुए। इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर उन्होंने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। महायज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद सांसद पप्पू यादव ने विभिन्न विद्वान पंडितों और आचार्यों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और आस्था हमारे समाज को एकजुट रखते हैं और हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव, शांति और एकता को बल मिलता है। इस अवसर पर सांसद ने कथा वाचिका साध्वी सरस्वती जी से भेंट की। सांसद ने कहा कि ...