मेरठ, मई 12 -- रविवार को जागृति विहार सेक्टर चार में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में सत्संग समागम का आयोजन किया गया। आशुतोष महाराज की वेदपाठी शिष्याओं द्वारा रुद्री पाठ का उच्चारण, ज्ञानवर्धक सत्सर्ग प्रवचन किए गए। सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रवचन करते हुए साध्वी प्रपूर्णा भारती ने कहा कि जब जब धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष हुआ है, तब तब विजय सदैव सत्य और धर्म की ही हुई है। इस विजय में केवल उन वीरों का योगदान नहीं रहा, जिन्होंने रणक्षेत्र में डटकर युद्ध किया, उन भक्त आत्माओं का भी रहा है, जो निरंतर प्रार्थना और ध्यान साधना में लीन रहे। त्रेतायुग में जब श्रीराम और रावण के बीच युद्ध हुआ, तब सम्पूर्ण अयोध्यावासी ब्रहाज्ञान की ध्यान साधना में रत थे। द्वापरयुग में महाभारत के युद्ध के समय वृंदावनवासी भी गहन ध्या...