शामली, सितम्बर 23 -- थाना भवन। थाना भवन नगर के मोहल्ला छिपीयान मे स्थित टंकी रोड पर आयोजित होने वाली रामलीला का रविवार की रात्रि स्वामी यशवीर महाराज ने साधु संतों के साथ दीप प्रजवलित करके उद्घाटन किया है। यहाँ पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी लव कुश रामलीला कमेटी के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। लव कुश रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे रामलीला का रविवार देर शाम स्वामी यशवीर महाराज ने अन्य साधु संतो के साथ थाना भवन रामलीला स्थल पर पहुंचकर दीप प्रजवलित करके उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वामी यशवीर महाराज ने अपने वचनो के सम्बोधन करते हुए सभी धर्म प्रेमियों से कहा की हिन्दू धर्म की रक्षा एवं देश की रक्षा करना ही उनके जीवन का महत्वपूर्ण उदेश्य है। चाहे उनको कितना भी संघर्ष करना पड़े वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। देश विरोधी ताकतें हमारे देश का कुछ...