लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की ओर से एलयू के मालवीय सभागार में विश्व बंधुत्व दिवस पर हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बड़ी कालीजी मंदिर के महंत स्वामी विवेकानंद गिरि महाराज ने विश्व बंधुत्व, एकात्म मानवता दर्शन एवं धर्म पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि धर्म मात्र उपासना पद्धति नहीं बल्कि मानवता व समन्वय का आधार है। कार्यक्रम की शुरुआत तीन ओंकार प्रार्थना व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। आगे महंत ने शिकागो विश्व धर्म महासभा में स्वामी विवेकानंद की ओर से दिए गए संदेश वसुधैव कुटुम्बकम व सर्वधर्म समभाव को समझाया और बताया कि भारतीय संस्कृति यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस पर आधारित है। यहां एलयू की नाट्य संस्था प्राण फाउंडेशन की ओर से कलाकारों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावशाली नाटक की प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने उसे सराह...