हरदोई, जून 17 -- शाहाबाद। सिकंदरपुर कल्लू स्थित संविलियन विद्यालय में धर्मोत्सव हुआ। प्रमुख प्रचारक प्रेम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बहन बेबी की सामूहिक ईश प्रार्थना की। मण्डलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि परमेश्वर के ध्यान और भजन से ही समग्र जीवन का कल्याण संभव है। एक गृहस्थ व्यक्ति के लिए यही उचित है कि वह भक्ति और कर्म के मार्ग पर अग्रसर रहे। धर्मोत्सव में शाहजहांपुर के जिला प्रमुख कालिका प्रसाद ने कहा शिव सत्संग मण्डल समाज में आध्यात्मिक चेतना की अलख जगा रहा है। वरिष्ठ सत्संगी रामअवतार, प्रेम कुमार, हनुमंत, सुदामा देवी, अधिवक्ता रामअवतार आदि ने बताया शिव वो चेतना है जहां से सब कुछ आरम्भ होता है। सोमपाल ने भजन से लाभ, रामौतार ने दान की महिमा, रवि वर्मा ने शाकाहार को जीवन का आधार बताया। भजनोपदेशक भैयालाल, राजकुमार एवं योग प्रशिक्षक ...