बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौर थानाक्षेत्र के बेलवरिया जंगल के धर्मेन्द्र मर्डर केस पुलिस हमलावरों के मकसद को तलाशने में जुटी है। शुक्रवार देर रात हुई वारदात के बाद शनिवार की सुबह से ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सीओ हर्रैया स्वर्णिमा सिंह के साथ एसएचओ हर्रैया तहसीलदार सिंह, एसएचओ पैकोलिया कृष्ण कुमार साहू, एसओ गौर संतोष कुमार और एसओ छावनी जनार्दन प्रसाद मयफोर्स बेलवरिया जंगल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार भूमि विवाद के साथ ही घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। हमलावरों को ट्रेस करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। बताया दें कि धर्मेंद्र वर्मा (40) पुत्र राम अचल वर्मा निवासी बेलवरिया जंगल शुक्रवार की देर रात अपनी आटा चक्की पर जाते समय गांव के बाहर उन पर घात लगाकर हमला हुआ था। हॉकी...