मेरठ, जून 9 -- एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के मेरठ कैंट स्थित बूथ पर भाजपा को सपा से अधिक वोट मिले। एमएलसी का बूथ मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ-315, आर्य विद्या सदन,थापरनगर में था। इस बूथ पर कुल 632 वोट पड़े थे, जिसमें से 403 वोट भाजपा को, जबकि सपा को 225 वोट मिले। बसपा को मात्र एक वोट ही मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...