बागपत, जून 16 -- राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सरोहा द्वारा रविवार को एडवोकेट धर्मेन्द्र चौधरी को बागपत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद धर्मेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जाट समाज के हितों की रक्षा, युवाओं को संगठित करने और संगठन के विस्तार हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...