पटना, नवम्बर 24 -- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने हिन्दी सिनेमा के महानायक धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे सादगी, सरलता और विनम्रता के सच्चे प्रतिमूर्ति थे। अभिनय के प्रति उनका समर्पण और प्रेम लाखों युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। मंत्री श्री प्रसाद ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को दुख सहने की शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...