प्रयागराज, जनवरी 2 -- एयरपोर्ट क्षेत्र में हुई धर्मेंद्र सोनकर उर्फ धनेश की हत्या की जांच में जुटी पुलिस वारदात के 48 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। न धर्मेंद्र के हत्यारों का कोई सुराग लग सका और न ही हत्या की वजह ज्ञात हो सकी। अब तक पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है। हालांकि पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। लेकिन उनसे कोई ऐसा सुराग नहीं मिल सका जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सके। पुलिस को धर्मेंद्र के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से काफी उम्मीद है। उसका मानना है कि सीडीआर हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित होगा। मोबाइल कंपनी से धर्मेंद्र के मोबाइल का सीडीआर मांगा गया है। धर्मेंद्र की हत्या किस वजह से हुई यह जानने के लिए पुलिस आशनाई सहित दूसरे सभी संभावित पहलुओं को बारीकी से खंगाल रही है। हत्या की वजह ज्ञात हो जान...