नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप सलमान खान और उनके परिवार पर कई इंटरव्यूज में गुस्सा निकाल चुके हैं। वह दबंग के डायरेक्टर थे। इस दौरान ही सलमान खान से उनकी अनबन हुई। अब एक और इंटरव्यू में अभिनव ने दबंग फिल्म की कास्टिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान के पिता के रोल में धर्मेंद्र को कास्ट करने में डर लग रहा था क्योंकि सनी देओल एक बार कांति शाह को पीट चुके थे। कांति ने गुंडा फिल्म में धर्मेंद्र का एक गंदा सीन डाला था।धर्मेंद्र को लेने में डर रहे थे अभिनव अभिनव बॉलीवुड ठिकाना से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दबंग फिल्म बनानी शुरू की तो पहले तो सब सहमति से हो रहा था। अभिनव ने ओमपुरी और अनुपम खेर को कास्ट कर लिया। धर्मेंद्र के साथ बाद नहीं बनी तो विनोद खन्ना को लिया। धर्मेंद्र को कास्ट क्यों नहीं कर पाए, य...