गोपालगंज, फरवरी 21 -- स्थानीय थाने के छठियाव गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की गत दिनों कुचायकोट में हुई थी हत्या छठियांव में हुई ग्राम सभा में पार्टी जिला सचिव इंद्रजीत ने प्रतिवाद मार्च निकालने की घोषणा की भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के छठियांव गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की गत दिनों कुचायकोट में हुई हत्या के विरोध में भाकपा माले आगामी 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकालेगी। यह घोषणा पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत ने धर्मेंद्र यादव के दरवाजे पर आयोजित ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए की। जिला सचिव ने कहा कि मृतक के परिवार के लोगों न्याय की गुहार लगा रहे हैं,मगर इस सरकार के राज में न्याय पाना बहुत मुश्किल है। इस सरकार में बहुत भेदभाव बरता जा रहा है। भोरे के रामाश्रय कुशवाहा की हत्या 2019 में हुई, लेकिन आज तक उनके हत्यारों को स...