शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रान्त की दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक फ्यूचर विश्वविद्यालय फरीदपुर बरेली में संपन्न हुई। बैठक में 6 माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गयी। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक प्रयागराज में संपन्न हुई थी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद हिंदू युवाओं को नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएगा। प्रांत बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि हम सभी को सशक्त हिंदू समाज व नशामुक्त हिंदू समाज का निर्माण करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता विशेष कार्य पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता- समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित, कुटुम्ब प्रबोधन- परिवार को राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इकाई...