सहारनपुर, नवम्बर 27 -- किसान नेता धर्मेंद्र तोमर को भाकियू तोमर गुट का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ संजीव तोमर ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि धर्मेंद्र तोमर की अगुवाई में किसानों की लड़ाई और ज्यादा मजबूती से लड़ी जाएगी। इस दौरान धर्मेंद्र तोमर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते हुए, किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया और गन्ना भुगतान, स्मार्ट मीटर एवं भूमि अधिग्रहण आदि मुद्दों पर 13 दिसंबर को महापंचायत बुलाने का ऐलान किया। बुधवार को दिल्ली रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम/पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान, स्मार्ट मीटर आदि के माध्यम से बिजली विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली तथा भ...