मथुरा, दिसम्बर 10 -- बलदेव। भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने क्षेत्र के नगला उदय सिंह निवासी धर्मेंद्र तोमर पुत्र किशन सिंह को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयां दीं हैं। स्वागत समारोह में धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उससे बढ़कर किसानों की सेवा एवं समस्या समाधान के लिए कार्य करेंगे। किसान हित की लड़ाई को प्राथमिकता पर आगे बढ़ाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर ने कहा कि युवाओं को सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यों में आगे आकर समाज सेवा में सहभागिता करनी होगी। इस दौरान विक्की सिंह मधुर, बंटी पहलवान, विपिन प्रधान, गौरव तोमर, देव तोमर, राजकुमार, चेतन रावत, पवन गौतम, छवि मधुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...