पटना, सितम्बर 30 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी चार अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव प्रभारी बनने के बाद यह उनका दूसरा बिहार दौरा है। पटना में वह पांच या छह अक्टूबर को बिहार भाजपा चुनाव अभियान समिति और प्रदेश चुनाव समिति के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान पार्टी के संभावित उम्मीदवारों पर भी बातें होंगी। धर्मेंद्र प्रधान विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ भी इस दौरान बैठक करेंगे। मालूम हो कि 27 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में पार्टी के प्रभारी प्रवासियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। इसके अगले दिन 28 को पार्टी की चुनाव अभियान समिति और फिर प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है। चुनाव समिति की ओर से उम्मीदवार...