नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बॉलीवुड एक्टर धमेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। बॉलीवुड के ही-मैन ने कई दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया। इस दौरान उन्हें उनके किरदारों और सुंदरता के अलावा दरिया दिली के लिए जाना जाता था। धर्मेंद्र स्वाभाव से इतनी विनम्र थे कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे। लेकिन एक दफा ऐसा भी हुआ कि उनके गुस्से की सीमा पार हो गई। एक्टर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने छोटे भाई अजीत के बेटे एक्टर अभय देओल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।धर्मेंद्र ने मारा था थप्पड़ दरअसल, ये बात उस समय की है जब अभय काफी छोटे थे और शरारती भी। उन्हें गाड़ी चलाने का बेहद शौक था और जैसे ही मौका मिलता, वो कार का स्टियरिंग पकड़ लेते। धीरे-धीरे उन्होंने गाड़ी चलाना सीख भी लिया, मगर उनकी रफ़्तार हमेशा बहुत तेज रहती थी। एक दिन धर्मेंद्र अभय के साथ कार में बैठे ...