नई दिल्ली, जनवरी 2 -- फिल्म इक्कीस नए साल पर यानी 1 जनवरी पर रिलीज हुई है। यह फिल्म कई वजह से खास है। एक तो इस मूवी के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अग्सत्य नंदा थिएटर डेब्यू कर रहे हैं। इसी के साथ सिमर भाटिया भी डेब्यू कर रही हैं जो अक्षय कुमार की भांजी हैं। वहीं धर्मेंद्र की भी यह आखिरी फिल्म है। फिल्म को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज हम आपको बताते हैं कि फिल्म की स्टार कास्ट को कितनी फीस मिल रही है। जानें सबसे ज्यादा फीस किसने ली है और आप हैरान हो जाएंगे कि धर्मेंद्र सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर नहीं हैं।अगस्त्य नंदा एशिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त्य ने फिल्म के लिए 70 लाख रुपये लिए हैं जो फिल्म के लीड हीरो हैं।जयदीप अहलावत इसके बाद जयदीप अहलावत हैं और उन्होंने फिल्म के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं। फिल्म में उनका अहम किरदार है...