नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- धर्मेंद्र की तबसे तबीयत खराब है तबसे फैंस उनके हेल्थ अपडेट को जानने के लिए बेताब हैं। वहीं मीडिया फोटोग्राफर्स भी एक्टर के घर के बाहर हैं। इन सबसे परेशान होकर सनी देओल ने भी उनकी क्लास लगाई। लेकिन अब करण जौहर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्लीज परिवार को अकेला छोड़ दो।करण बोले परिवार को छोड़ दो करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे कार्यों से निकल जाती है तो हम जानते हैं कि हम एक बर्बाद जाति हैं।' करण ने आगे लिखा, प्लीज परिवार को अकेला छोड़ दो। वे लोग पहले ही काफी परेशान हैं। काफी दुख हो रहा है पैपराजी और मीडिया सरक्स को देखकर वो भी उस दिग्गज के लिए जिन्होंने सिनेमा में अपना बड़ा योगदान दिया है। इसे कवरेज नहीं बोलते बल्कि डिस...