नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- धर्मेंद्र की जबसे तबीयत खराब हुई है तबसे ना सिर्फ परिवार वाले बल्कि फैंस और उनके दोस्त सभी उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। धर्मेंद्र की दोस्त और एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर पोस्ट किया है। जया ने कहा कि आप जल्द ठीक होकर अपना कमबैक करें।क्या बोलीं जया जया ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर की है और लिखा, 'रिस्पेक्टेड धर्म जी,मैं आपकी हेल्थ को लेकर काफी परेशान हूं। आप फिल्म जगत में हम सभी के लिए प्रेरणा,शक्ति और अनुग्रह का स्रोत रहे हैं। आपका चार्म और उत्साह लाखों दिलों को छूता रहेगा।'जल्द ठीक होकर वापस आएं जया ने आगे लिखा, 'आप जल्द ठीक हो जाएं और आपकी हेल्थ अच्छी रहे। आप जल्द ही अपने वाइब्रेंट सेल्फ में वापस आ जाएं तथा हमेशा की तरह प्यार और पॉजिटिविटी दें।'लोगों के रिएक्शन इस पोस्ट पर...