नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बॉबी देओल ने अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच मैं ये लिख रहा हूं। दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया। हर मुस्कुराहट, हर तपकते आंसुओं में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बधाया। हमें तरह, सिर्फ हम सब के धरम कर सकते हैं। आप स्टार बनें तो सबको साथ लेके हाथ थाम के आगे बढ़ें, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। आपके हमारे पंजाब के दंगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया। हे-मैन हो आप सब के, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हैं। आप ही से हमने सपने देखे, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देवोल बनेंगे। दिल हो तो आपका जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इ...