बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर। हिंदी सिनेमा के महानायक और पूर्व सांसद स्वर्गीय धर्मेंद्र की स्मृति में जिला पंचायत परिसर में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष हवन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ नगर पालिका चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल चौधरी, डॉ. बीरबल, जिला पंचायत सदस्य रफत, फुरकान, संजीव सेठ, विजयदीप, विजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा के साथ हवन में आहुति डाली। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में धर्मेंद्र के संघर्षपूर्ण जीवन, भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान, सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र न केवल एक महान ...