शामली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र सोमवार को दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्लों तक हर जगह उनकी फिल्मों, संवादों और सरल स्वभाव को याद किया जाता रहा। शामली में भी उनके चाहने वालों में गहरा दुख देखने को मिला, खासकर मोहल्ला रेलपार निवासी चिंटा राज निर्वाल के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं रही। चिंटा राज निर्वाल करीब दस वर्षों से धर्मेंद्र के बेहद करीब रहे हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले चिंटा की मुलाकात वर्ष 2010 में मुंबई में धर्मेंद्र से हुई थी। पहली मुलाकात इतनी आत्मीय रही कि उसके बाद दोनों के बीच गहरा स्नेह संबंध बन गया। चिंटा राज अक्सर शामली से शुद्ध गुड़ और देसी शक्कर लेकर धर्मेंद्र के पास मुंबई जाया करते थे। चिंटा बताते हैं ...