नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब ये बात सामने आई तब धर्मेंद्र के फैंस परेशान हो गए। ऐसे में अभिनेता के करीबियों ने साफ किया कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें सिर्फ रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं, करीबियों ने ये भी बताया कि भर्ती होने का फैसला खुद धर्मेंद्र ने लिया था।क्या बोले सूत्र? हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सूत्र ने कहा, "धर्मेंद्र इस समय ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अभिनेता का स्वास्थ्य ठीक है। वे नियमित मेडिकल चेकअप के लिए अक्सर अस्पताल आते हैं, यही वजह है कि वे इस समय अस्पताल में हैं। ऐसा लगता है कि किसी ने उन्हें अस्पताल में देख लिया और ये सोच लिया कि उनकी तबीयत ठीक नही...