नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- धर्मेंद्र की आज बर्थ एनिवर्सरी है। धर्मेंद्र अगर आज जिंदा होते तो उनका 90वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता। देओल परिवार धूम-धाम से धर्मेंद्र का बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन बर्थडे से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया। अब धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे सनी देओल ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया है।क्या है वीडियो में सनी ने धर्मेंद्र का वीडियो शेयर किया है जिसमें धर्मेंद्र खूबसूरत वादियों को देख रहे हैं। सनी फिर उनसे पूछते हैं कि तो पापा आप एंजॉय कर रहे हो? धर्मेंद्र बोलते है मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे। यह बहुत खूबसूरत है।मेरे पापा का जन्मदिन है इस वीडियो को शेयर कर सनी ने लिखा, 'आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।' View this post on Instagram A post ...