नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बीते कुछ वक्त से ठीक नहीं है। उनका हालचाल लेने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा हेमा मालिनी के घर पहुंचे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। साथ ही हेमा के साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा साथ नहीं रहते। धर्मेंद्र का इलाज उनके घर पर चल रहा है।शत्रुघ्न ने किया ट्वीट शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में लिखा है, अपनी बेस्टेस्ट हाफ पूनम सिन्हा के साथ अपनी बहुत प्यारी मिली फ्रेंड, बहुत ही नेक इंसान, उम्दा स्टार/एक्ट्रेस, बहुत प्रतिभाशाली आर्टिस्ट, काबिल सांसद हेमा मालिनी से मिलना हुआ। हमारी प्रार्थनाएं उन सबके साथ हैं और हमने अपने बड़े भाई (धर्मेंद्र) और उनके परिवार के भी हालचाल लिए। Along with my 'bestest half' @PoonamSinha went...