नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- Dharmendra and Mumtaz: बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस मुमताज जब रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' में धर्मेंद्र के साथ नजर आईं तो खूब सुर्खियां बनीं। किस्सा साल 2023 का है जब धर्मेंद्र और मुमताज इस सुपरहिट सिंगिंग रियलिटी शो पर एक साथ दिखे। छोटे पर्दे पर उनका पहली बार नजर आना बस यूं ही नहीं था, एक हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि इंडियन आइडल 13 में आने के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये फीस चार्ज की थी। मुमताज ने बताया कि वो आमतौर पर टीवी पर दिखने से बचती हैं।'जब पहली बार टीवी पर धरम जी के साथ..' मुमताज ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, "आज भी मुझे टीवी पर बुलाया जाता है। जब मैं पहली बार टीवी पर धरम जी के साथ गई थी और उनके साथ स्टेज पर डांस किया था, यह इकलौता मौका था जब मैं टीवी पर गई। और अभी तक वो मुझसे सौ बार क...