नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- धर्मेंद्र की तबीयत जबसे खराब हुई है तबसे सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान जब उनसे धर्मेंद्र को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह माता रानी से प्रार्थना कर रही हैं कि एक्टर ठीक हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वह भी धर्मेंद्र से मिलने जाएंगी।माता-रानी से कर रही हैं प्रार्थना दरअसल, विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें सुनीता बोलती हैं, 'गोविंदा गए थे कल मिलने उनसे, मैं मुंबई में नहीं थी। वो हमारे फैमिली के सबसे फेवरेट एक्टर हैं। वह ही मैन हैं। मैं माता रानी से कल से प्रार्थना कर रही हूं कि वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं पहले की तरह।'पंजाबी लोग कभी हार नहीं मानते हैं सुनीता ने आगे कहा, 'मेरी ...