लखनऊ, नवम्बर 24 -- Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन की खबर से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि यूपी के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई। 'सत्यकाम' से लेकर 'शोले' तक 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र को याद करते हुए अखिलेश यादव, मायावती, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि जताई। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सालों साल देश के चित्रपट के आकाश पर चमचमाए धर्मेंद्र जी का ज़मीन से जुड़ा सादगी भरा आकर्षक व्यक्तित्व और उनका सहज अभिनय हमेशा याद किया जाएगा। भावभीनी श्रद्धांजलि!" वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर...