बिजनौर, नवम्बर 24 -- नींदडू/धामपुर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन उनके प्रशंसकों कों गहरा आघात पंहुचा है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके नींदडू के मोहल्ला शेखान निवासी इमामुद्दीन के पुत्र ताहिर कमाल खान ने बताया कि धर्मेंद्र साहब से मिलने का अवसर कई बार मिला। उन्होंने बताया की धर्मेंद्र बहुत ज़िंदादिल शख्शियत के मालिक थे। उन्होंने ज़िन्दगी को जीना का तरीका बताया। ताहिर कमाल खान स्कूल समय से ही स्कूल में आयोजित होने वाले संस्कृतिक व देश भक्ति के गीतों व नाटको पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। अपनी प्रतिभा को अज़माने दो दशक पूर्व मुंबई अपनी पहचान बनाने के लिए गए। काफ़ी संघर्ष के बावज़ूद उन्हें थोड़ा बहुत काम मिलने लगा। ताहिर कमाल बताते है कि शुरुआत में उन्हें कई बार भूखा फुटपाथ पर भी सोना पड़ा। धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना शुरु ...