जामताड़ा, नवम्बर 24 -- धर्मेंद्र के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक जामताड़ा, प्रतिनिधि। फिल्म स्टार धर्मेंद्र के निधन पर जहां बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित आवास पर उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका निधन न केवल फिल्म जगत के लिए बल्कि सिनेमा प्रेमियों के लिए भी गहरा सदमा है। अपने पिता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार धर्मेंद्र से मिल चुके हैं और धर्मेंद्र की तस्वीर आज भी उनके आवास पर टंगी हुई है। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ है। वह फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन के रूप में जाने जाते थे। मंत्री डॉ अंसारी ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति करार दिया। उन्होंने धर्मेंद्र के परिवारके प्रति...