मथुरा, नवम्बर 27 -- मथुरा। अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा धर्मेंद्र के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन प्रदेश सचिव शिवराज सिंह हिंडोल के कार्यालय पर किया गया। सभा की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने की और संचालन राजवीर सिंह नौहवार द्वारा किया गया। पुष्प अर्पित कर और मौन धारण कर उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने 2012 में धर्मेंद्र को पदम विभूषण से सम्मानित किया, लेकिन अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान नहीं दिया गया। इस मौके पर रामवीर सिंह चौधरी, देशवीर सिंह, प्रदेश सचिव शिवराज सिंह, मानपाल सिंह, नटवर चाहर, सत्यवती चौधरी मंडल अध्यक्ष महिला विंग, दिगंबर सिंह, सौरभ सिंह, लाखन सिंह, सतवीर सिंह, राजबहादुर सिंह, शीशपाल सिंह, सतवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...