नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने इमोशनल पोस्ट किया है। हेमा ने लिखा है कि वह एक अच्छे पिता, पति होने के साथ सारे रिश्तों को साथ लेकर चलने वाले थे। उन्होंने एक पब्लिक फिगर के रूप में भी धर्मेंद्र की उपलब्धियां याद कीं और उन्हें यूनीक आइकन बताया। हेमा ने लिखा है कि धर्मेंद्र के जाने से जो जगह खाली हो गई है वह कभी भर नहीं पाएगी। वह अब उनकी अनगिनत यादों के सहारे जिएंगी।हेमा ने फोटो के साथ लिखा ये पोस्ट धरमजी वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों एशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, शायर और हर जरूरत में मेरे 'गो टु' पर्सन। सच कहूं तो मेरे लिए वो मेरे सब कुछ थे और अच्छे- बुरे समय में हमेशा साथ रहे। उन्होंने अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सद...