नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया। कुछ दिन वह अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन फिर घर से उनका इलाज किया गया। धर्मेंद्र के निधन से ना सिर्फ परिवार वाले और फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है। धर्मेंद्र की फिल्म अपने 2 बनने वाली थी जिसमें 3 जनरेशन साथ दिखती, लेकिन अब यह फिल्म कभी नहीं बनेगी।धर्म जी के बिना पॉसिबल नहीं हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फिल्ममेकर अनिल ने कहा, 'अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धर्म जी के हिना सीक्वल बनाना पॉसिबल नहीं है। सब ट्रैक पर था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वह हमको छोड़कर चले गए। कुछ सपने पूरे नहीं होते हैं। बिना उनके यह पॉसिब नहीं है।'3 जनरेशन आने वाली थी साथ बता दें कि अपने 2, साल 2007 में आई फिल्म अपने का सीक्वल होने वाली थी। अपने में धर्मेंद्र...